16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा के दौरान गंगा व विभिन्न नदी में डूबने से पांच की मौत

मुंगेर जिले में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा के दौरान पांच लोग गंगा व नदी में डूब गये. डूबने वालों में दो बालक, एक बालिका व दो युवक शामिल है.

मुंगेर. मुंगेर जिले में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा के दौरान पांच लोग गंगा व नदी में डूब गये. डूबने वालों में दो बालक, एक बालिका व दो युवक शामिल है. एक युवक व एक बालिका सहित तीन का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है. जबकि दो की खोज अब भी गंगा में की जा रही है. इधर गंगा में डूबने वालों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी संजय कुमार यादव का पुत्र अभिषेक कुमार हेरू दियारा डकरा घाट पर डूब गया. छठ पूजा संपन्न होने के बाद वह दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान गंगा में डूब गया. जिसका शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. अभिषेक पढ़ाई के साथ दूध का कारोबार कर परिवार की आजीविका में सहयोग करता था. युवक की मां पिंकी देवी, पिता सुजीत यादव दोनों छठ करने भागलपुर गए थे. सूचना मिलने पर दोनों शुक्रवार अपराह्न मुंगेर पहुंचे. जहां मां पिंकी देवी पिता सुजीत यादव, बड़ा भाई सुजीत छोटा भाई अंकित सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में डूबने से तीन की मौत

तारापुर अनुमंडल के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरनी नदी घाट पर संजय सिंह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार डूब गया. जिसके शव को काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने नदी से खोज कर बाहर निकाला. ग्रामीण ने बताया कि नदी में अधिक पानी है, प्रशासनिक स्तर से बैरिकेड अथवा डूबने से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिसके कारण इस तरह की हृदय विदारक घटना घटित हुई. सूचना पर हरपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया. मृतक तीन भाई बहन में सबसे छोटा था. जबकि तारापुर थाना क्षेत्र बिहमा पंचायत के देवगांव के पश्चिम बहियार स्थित टहुआ पोखर में डूबने से 20 वर्षीय सन्नी कुमार की मौत हो गयी. जो खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुढेरी गांव का रहने वाला था. वह अपने मामा बजरंगी सिंह के घर देवगांव में ही रहता था. वह कुछ लड़कों के साथ अहले सुबह ही पोखर पर आ गया था. कपड़ा खोलकर घाट के किनारे रखकर पोखर में डुबकी लगायी थी, परंतु बाहर नहीं निकला. शव के बाहर निकलते ही परिजनों की चीत्कार गूंजने लगी. इधर असरगंज थाना क्षेत्र के ढोलपहाड़ी गांव के बेलहरनी नदी में अर्घ देने के बाद नारियल लूटने के दौरान 11 वर्षीय शीतल कुमारी डूब गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे के मशक्कत के बाद शव को नदी से ढूंढ कर बाहर निकाला गया. मृतक बच्ची हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी जीवन मंडल की पुत्री शीतल कुमारी उर्फ खुशी थी. जो एक महीना पूर्व दुर्गा में ढोलपहाड़ी गांव अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. शुक्रवार की सुबह अर्घ्य देने के दौरान जब नारियल फल लुटाया जा रहा था. तो बच्ची पैर नारियल लूटने के दौरान फिसल गई और वह गहरे पानी में चली गयी. बच्ची की मौत के बाद मां खुशबू कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह और एसडीओ राकेश रंजन कुमार दोनों पीड़ित के घर जाकर सांत्वना दिया और नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

पूर्वी फरदा गंगा घाट पर 16 वर्षीय युवक डूबा

गुरूवार की शाम जमालपुर प्रखंड के पूर्वी फरदा गंगा घाट पर 16 वर्षीय प्रियांशु कुमार गंगा में डूब गया. वह बेगूसराय का रहने वाला है. जो पूर्वी फरदा अपने रिश्तेदार के यहां छठ पर्व में आया हुआ था. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रियांशु का अता-पता नहीं चल सका है. जबकि एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में लगातार खोज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें