15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क से तंजानिया तक भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर कल्याण की कामना

न्यूयॉर्क से तंजानिया तक भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर कल्याण की कामना

मुजफ्फरपुर.

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का शुक्रवार को समापन हो गया. श्रद्धा-भक्ति और उल्लासमयी माहौल में गांव से लेकर विदेश तक व्रतियों ने अर्घ अर्पित कर जगत के कल्याण और स्वजनों के आरोग्यता व समृद्धि की कामना की. न्यूयॉर्क में अपने निवास स्थान एमआइटी के पूर्ववर्ती छात्र रहे राज सिन्हा व व्रती माधवी सहाय, टेक्सास में स्थित संजय कुमार सिंह व व्रती अपर्णा ने इस महापर्व को पूरे परिवार, संबधियों व दोस्तों के साथ विधिपूर्वक संपन्न किया. पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, व्रतियों ने संध्या अर्घ्य और प्रातःकालीन अर्घ भगवान भास्कर और छठी मैया को समर्पित किया. व्रतधारियों और उनके परिजनों ने भावपूर्ण वातावरण में एक साथ छठ मैया के गीत गाए और उनके आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया. तंजानिया के दार इश सलाम शहर में रंजीत झा, कुमकुम झा, सरिता सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र पाठक, शिवा पाठक और उनका पूरा परिवार, राजीव मिश्रा, चंद्रमणि, शालिनी, सुजीत कुमार, सुमन सिंह, दीपराज तिवारी समेत उनके परिवार के लोग मौजूद रहे. न्यूजर्सी में बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की ओर से छठा महोत्सव का आयोजन किया गया. चकिया निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि न्यूजर्सी स्थित लेक पर अंजू सिन्हा, प्रिया सिंह, निशा कुमारी, अर्चना, भावना सिंह, रिचा पाठक, अनिता पाठक, बिभा सहाय, सुभद्रा कुमारी राम, अर्चना सिंह, संजीता नाथ, बीणा गुप्ता, सबिता सिंह, अल्पना पांडेय, अंजलि प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने छठ महापर्व मनाया. छठ को लेकर घाट और पहुंच पथ की भव्य लाइटिंग व सजावट की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें