19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela news: आरएमसी ने पानपोष में निर्माणाधीन बिल्डिंग को बताया अवैध, निवेशकों को सावधान किया

Rourkela news: पानपोष चौक के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग कविता स्कवायर को राउरकेला महानगर निगम ने अवैध बताते हुए यहां शुक्रवार को नोटिस चस्पा कर दिया.

Rourkela news: पानपोष चौक स्थित काली मंदिर के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग कविता स्कवायर को राउरकेला महानगर निगम ने अवैध बताते हुए यहां शुक्रवार को नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस में बताया गया है कि इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध हैं. क्योंकि स्वीकृत प्लान की नाफरमानी की गयी है. नोटिस में आगे बताया गया है कि इसमें निवेश करने वाले खुद जिम्मेदार होंगे और प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. आरएमसी की पूरी एक टीम ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की है. आरएमसी की टीम को देखकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गये थे. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता देखी गयी कि बिल्डिंग किन वजहों से अवैध बतायी जा रही है. वहीं बिल्डिंग में निवेश कर चुके लोगों में अब भय का माहौल देखा जा रहा है. यहां पर अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए कारोबारियों ने निवेश किया था. अब उन्हें भय सता रहा है कि उनका निवेश कहीं डूब ना जाये. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इस बिल्डिंग का काम काफी तेजी से किया जा रहा था. इस बिल्डिंग को कॉमर्शियली डेवलप किया जा रहा था और दिन-रात काम चल रहा था. लेकिन अब निगम की कार्रवाई से निवेशक सकते में हैं.

पावर हाउस रोड पार्किंग में अवैध शुल्क वसूली पर आरएमसी सख्त

पावर हाउस रोड पार्किंग में अवैध फीस वसूली को लेकर राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) ने कड़ा एतराज जताया है. शुक्रवार को आरएमसी की टीम ने यहां का दौरा किया. इस दाैरान पार्किंग फीस वसूलने वाले व्यक्ति से तीन दिनों के अंदर अपने सभी कागजात लेकर संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस पार्किग स्थल पर भारी वाहनों से विगत कई दिनों से रोजाना प्रति वाहन 100 से 150 रुपये की पार्किंग फीस वसूली जाती थी. इसे लेकर कुछ लोगाें ने आरएमसी में शिकायत की थी. जिसके बाद शुक्रवार को राउरकेला महानगर निगम की उपायुक्त अनिता नायक ने टीम के साथ पहुंचकर वसूली करनेवाले व्यक्ति को ताकीद की है. इस व्यक्ति ने पार्किंग फीस से संबंधित अपनी पर्ची दिखाने के बाद उसे अपने सभी कागजातों के साथ आरएमसी कार्यालय में आकर संपर्क करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें