21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : भैरव सिंह 20 दिन के लिए जिलाबदर

एसएसपी ने जिलाबदर करने की अनुशंसा करते हुए उपायुक्त काे पत्र लिखा था

रांची.विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर विहिप नेता भैरव सिंह को 20 (पांच से 25 नवंबर तक) दिनों के लिए जिलाबदर करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. एसएसपी ने उसे जिलाबदर करने की अनुशंसा करते हुए उपायुक्त काे पत्र लिखा था. उस पत्र के आलोक में भैरव सिंह को जिलाबदर किया गया है. भैरव सिंह के संबंध में जो पत्र उपायुक्त को भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि वह एक पेशेवर असामाजिक तत्व है. वह डेलीमार्केट थाना क्षेत्र के लेक रोड हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. उस पर डेलीमार्केट, हिंदपीढ़ी, कोतवाली, सुखदेवनगर, कांके सहित अन्य थाना में कई मामले दर्ज हैं. पत्र में उल्लेख है कि वह अपने संगठन के लोगों को एकत्र और गुमराह कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ता है. वह समाज के लिए खतरनाक है. दूसरे समुदाय के लिए उत्तेजक बयान देना इनका पेशा है. इससे समाज में अस्थिरता उत्पन्न होती है. चुनाव के दौरान इस प्रकार के भड़काऊ भाषण से अशांति फैलने की आशंका है.

मटका किंग सहित कई अन्य अपराधी हुए जिलाबदर

मटका किंग आनंद वर्मा, बेव सिंह मुंडा, सरताज, सन्नी सिंह, प्रकाश यादव व चंदन सिंह को जिलाबदर किया गया है, जबकि आकाश सिंह उफ अलेक्स, करो पाहन, मोबिन अंसार, सकरदेव बड़ाइक, रोहित चौरसिया को थाना हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें