12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू समेत नौ कॉलेजों की नैक मान्यता अगले आदेश तक बढ़ायी

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने बिहार के ऐसे उच्च शिक्षण संस्थाओं, जिनकी मान्यता 31 जुलाई से 31 दिसंबर के बीच समाप्त हो रही थी ,

संवाददाता,पटना राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने बिहार के ऐसे उच्च शिक्षण संस्थाओं, जिनकी मान्यता 31 जुलाई से 31 दिसंबर के बीच समाप्त हो रही थी , की मान्यता को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है. इस आदेश से पटना विश्वविद्यालय समेत करीब नौ कॉलेज /शिक्षण संस्थाओं को फायदा हुआ है. आदेश से इनकी नैक की मान्यता एक बार बहाल हो गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार नैक के इस कदम से संबंधित उच्च शिक्षण संस्थाओं को नैक से मिलने वाले विशेष लाभ मिलते रहेंगे. राज्य में नैक के नोडल पदाधिकारी प्रो एनके अग्रवाल ने बताया कि नैक ने संबंधित शिक्षण संस्थाओं की मान्यता बहाल कर दी है. इसका आधिकारिक आदेश आ चुका है. अब इन शिक्षण संस्थाओं को खासतौर पर यूजीसी से मिलने वाली वित्तीय मदद मिलती रहेगी. प्रो अग्रवाल के अनुसार नैक की मान्यता उन शिक्षण संस्थाओं की बढ़ायी गयी है, जिन्हें यह मान्यता 2019 में मिली थी. नैक की नयी मान्यता के लिए पोर्टल जनवरी 2025 में खुलेगा. इसलिए सभी कॉलेजों को नैक मान्यता हासिल करने के लिए कहा जा रहा है, कि वे अधिक- से -अधिक आवेदन करें. उल्लेखनीय है कि मई 2024 में बिहार में कुल नैक मूल्यांकित उच्च शिक्षण संस्थाओं की संख्या 62 थी. इसके बाद अक्तूबर तक मूल्यांकित कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 79 हो गयी है. गौरतलब है कि नैक ने अपनी प्रक्रिया का कुछ सरलीकरण किया है. अब किसी संस्था को नैक की मान्यता होगी या नहीं होगी. अब ग्रेड नहीं होंगे. वह सिस्टम खत्म कर दिया है. हालांकि, पहले वाले संस्थान ग्रेड में जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें