प्रतिनिधि, मनेर
मनेर में शुक्रवार को छठ पर्व के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर भाई-बहन समेत छह लोग डूब गये. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया, तो एक का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तीन लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम गंगा में जुटी रही. बरामद शव झारखंड के गुमला जिले के निवासी का है, जो खासपुर में भट्ठा में मजदूरी करता था. जानकारी के अनुसार मगरपाल पंचायत के मुखिया व रत्नटोला निवासी मैनेजर सिंह के परिवार के लोग उगते सूर्य के अर्घ के बाद सभी घर लौट गये थे. इस बीच परिवार की ही एक महिला के साथ मुखिया के चार पोते-पोतियां रतनटोला के पास गंगा नदी घाट पर नहाने गये थे. इसमें शिवम, खुशी, गीतांजलि व इशांत नहाने के दौरान डूबने लगे. शिवम व खुशी को तो किसी तरह लोगों ने बचा लिया, मगर विनोद राय के पुत्र 14 वर्षीय इशांत व छोटे भाई टुनटुन राय की आठ वर्षीय पुत्री गीतांजलि गंगा की तेज बहाव में बह गये. दोनों की तलाश स्थानीय मछुआरों के नाव से की गयी. वहीं एसडीआरएफ की टीम भी तलाश में शाम तक जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है