17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूबीपीएससी परीक्षा के लिए 17 को मेट्रो की अतिरिक्त सेवा

17 नवंबर (रविवार) को आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग क्लर्कशिप ( भाग-1 ) परीक्षा, 2023 के सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए मेट्रो रेलवे ने अतिरिक्त मेट्रो सेवा चलाने की घोषणा की है.

रविवार को 138 मेट्रो चलेगी सुबह सात बजे से शुरू होगा परिचालन

संवाददाता, कोलकाता

17 नवंबर (रविवार) को आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग क्लर्कशिप ( भाग-1 ) परीक्षा, 2023 के सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए मेट्रो रेलवे ने अतिरिक्त मेट्रो सेवा चलाने की घोषणा की है. परीक्षा के दिन ब्लू लाइन में अतिरिक्त मेट्रो चलेंगी. इस दिन आठ अतिरिक्त रेक चलेंगे. यानी आम तौर पर रविवार को कोलकाता मेट्रो रेलवे 130 रैक ही चलाता है. लेकिन 17 को 138 रेक चलेंगे. ब्लू लाइन पर 17 नवंबर की सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे के बीच 30 मिनट के अंतराल पर आठ सेवाएं (चार अप और चार डाउन) में उपलब्ध होंगी.

पहली मेट्रो सुबह सात बजे दमदम से कवि सुभाष तक, कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक और सुबह 7.15 बजे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक के लिए मिलेगी. जबकि अंतिम मेट्रो सेवाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसके साथ ही इस दिन ग्रीन लाइन-2 पर सामान्य रविवार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जबकि हमेशा की तरह रविवार होने के कारण ग्रीन लाइन-1, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें