13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSPMU Ranchi: स्पेशल परीक्षा ने दिया स्नातक के विद्यार्थियों को पास होने का मौका

DSPMU Ranchi में स्नातक की परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया गया, साथ ही ऐसे स्टूडेंट जिन्हें अपने नंबर से संतुष्टि नहीं थी उन्हें भी रि एग्जाम की सुविधा दी गई.

DSPMU Ranchi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में स्नातक के अलग-अलग सेमेस्टर में फेल हुए विद्यार्थियों को विवि की ओर से स्पेशल परीक्षा का मौका दिया जा रहा है. इसके माध्यम से अब तक स्नातक सेमेस्टर फाइव और सिक्स के सैकड़ों विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट सुधारने का मौका मिल चुका है. वहीं अब च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत स्नातक के केवल एक सत्र 2022-25 के ही विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. अगर ये भी किसी सेमेस्टर में फेल होते हैं, तो स्पेशल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

यूजी के सभी विभागों के पांच दर्जन विद्यार्थी हुए शामिल

स्पेशल परीक्षा में यूजी के सेमेस्टर फाइव और सिक्स के वैसे विद्यार्थियों को मौका दिया गया था, जो इन दोनों सेमेस्टर में एक या इससे अधिक विषय में फेल हो चुके थे. अक्तूबर में आयोजित परीक्षा में विवि के लगभग सभी यूजी विभागों के 60 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक आशीष गुप्ता ने बताया कि पुराने सिस्टम के तहत चलने वाले सत्र के विद्यार्थियों का साल बर्बाद नहीं हो, इसलिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया गया था.

एमबीए के चार शिक्षकों से प्रतिबंध हटाया

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के चार शिक्षकों को राज्य के किसी भी विवि में शैक्षणिक कार्य के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. लेकिन अब विवि की ओर से उन सभी चार शिक्षकों से यह प्रतिबंध हटा दिया गया है. इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. पिछले वर्ष दिसंबर में इन चार शिक्षकों को निलंबित किया गया था. साथ ही उन्हें किसी भी दूसरे विवि में कार्य करने पर रोक लगा दी गयी थी.

Also Read: BIT Mesra: बीआइटी मेसरा के 19 विभाग से कर सकेंगे पीएचडी, 24 तक करें आवेदन

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: दिवाली के बाद नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, 4500 पदों पद भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें