22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दर्दनाक हादसा, इंजन और बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी…मौत, 2 घंटे तक फंसी रही लाश

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिला के बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में हुई है.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिला के बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में हुई है. यह दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रुकी थी. ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था.

कपलिंग खोल रहे थे शंटिंग मैन अमर कुमार

इंजन को बदलने के लिए शंटिंग मैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे. वो कपलिंग खोल रहे थे. उसके बाद शंटिंग इंजन लगाकर ट्रेन को वॉशिंग पीट पर ले जाया जाता. इंजन पीछे करने के दौरान वह दब गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर किया तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के वजाय वहां से भाग निकला. जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. फिलहाल शव को निकाल कर प्लेटफार्म पर रखा गया है.

Also Read: पटना में छह माह की बच्ची को बिलखता छोड़ महिला ने की आत्महत्या, पति के इस हरकत से थी परेशान

2 घंटे तक फंसी रही लाश

मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. करीब 2 घंटे के बाद शव को निकाल लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा घटना की जांच का आदेश दिया गया है. सोनपुर डीआरएम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें