Bihar News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से सेवानिवृत्त हुए शिशिर सिन्हा को बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है. शिशिर सिन्हा जो पहले ही कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं, अब खेल के क्षेत्र में नई दिशा देंगे.
CM नीतीश कुमार ने हाल ही में खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया
बिहार के CM नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य की पहली खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जो अब राजगीर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर का हिस्सा बन चुका है. इस परिसर में 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण एक ही जगह पर मिलेगा. खिलाड़ियों को एक ही परिसर में प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम बनाए जा रहे
इस परिसर के मुख्य क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 50,000 होगी और छोटे स्टेडियमों में 10,000 दर्शक बैठ सकते हैं. इसके अलावा, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स जैसे कई खेलों के लिए विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: शिक्षा विभाग ने जारी किए नए नियम, नहीं मानी शर्तें तो रुक सकता है शिक्षकों का वेतन
पूर्व IAS शिशिर सिन्हा को मिली नई बागडोर
इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल खेलकूद को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि इसे एक उच्च-स्तरीय अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र बनाना है. शिशिर सिन्हा की नियुक्ति से बिहार में खेल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की उम्मीद है. शिशिर सिन्हा के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में खेल प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए एक प्रमुख केंद्र बन सकता है.