19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा खत्म होते ही ट्रेनों में बढ़ी भीड़, अब काम पर लौटने के लिए हो रही जद्दोजहद

अब काम पर लौटने के लिए हो रही जद्दोजहद

स्लीपर बोगियों में खड़े-खड़े कर रहे लोग दिल्ली का सफर

रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह से लग रही यत्रियों की लंबी कतार

पूर्णिया. छठ खत्म होने के बाद ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. पर्व में अपने गांव और घर आए परदेशी बाबू अब अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं. सीमांचल एक्सप्रेस और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है जबकि कटिहार तक जाने वाली ट्रेनों में भी ट्रेन पर सवार होने और जगह पाने के लिए मारामारी की नौबत है. अमूमन यही स्थिति पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की भी है जहां दिल्ली और लुधियाना जाने वाले लोगों की भीड़ काफी अधिक है. इधर, पर्व को लेकर रिजर्वेशन की लंबी वेटिंग है. रिजर्वेशन काउंटर पर भी यात्री सुबह से रेल टिकट के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं. दरअसल, पर्व खत्म होने के बाद काम पर लौटना लोगों की मजबूरी है. यही कारण है कि पूर्णिया जंक्शन से खुलने वाली हर ट्रेन में एक जैसा हाल है. जितने यात्री बैठे हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग खड़े होकर कर रहे सफर कर रहे हैं. वैसे, महापर्व छठ संपन्न होने के बाद अभी बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है. भीड़ इतनी कि ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति है. दूसरी ओर बनमनखी की सवारी भी खूब हो रही है क्योंकि वहां से अपेक्षाकृत ट्रेन की सुविधा अधिक है.

लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए

सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले रंजीत सहनी भीड़ छंटने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि ट्रेन की हर बोगी के सामने चढ़ने के लिए लोग बेताब थे. पूछने पर उन्होंने कहा कि क्या करें, कोई उपाय नहीं है. उनकी पत्नी ने कहा कि हर साल छठ के समय इसी तरह घर आते-जाते हैं. रेलवे को यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए थी पर इस पर किसी का ध्यान नहीं है. यह परेशानी अकेले श्री सहनी और उनके परिवार की नहीं थी बल्कि कई लोग ट्रेन पर सवार होने की आपाधापी से काफी परेशान थे. यहां उल्लेख्य है कि पूर्णिया से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग लंबे अर्से से होती आ रही है पर इस मामले में रेल मंत्रालय की खामोशी बनी हुई है जबकि इस मुद्दे पर कई-कई बार आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये.

भीड़ ने बढ़ायी रेल अधिकारियों की परेशानी :

छठ पर्व खत्म होने के बाद अचानक रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है जिससे रेल पुलिस, आरपीएफ एवं अन्य रेलवे अधिकारियों का जहां दायित्व बढ़ गया है वहीं परेशानी भी बढ़ गई है. हालांकि सभी मिल कर भीड़ पर कंट्रोल कर रहे हैं. यही वजह है कि अधिक भीड़ होने के बावजूद लोग ट्रेनों पर सवार हो रहे हैं. इस बीच न तो किसी के ट्रेन छूटने की खबर है और न ही कोई घटना-दुर्घटना ही हुई है. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों की निगरानी चहुंओर हो रही है. रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी सोमवार तक भीड़ रह सकती है. पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि छठ के बाद लोग अपने काम पर लौट रहे हैं, इसलिए भीड़ बढ़ी है पर यहां सभी कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद होकर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं.

फोटो- 9 पूर्णिया 3 कैप्सन- छठ के बाद काम पर वापसी के लिए पूर्णिया जंक्शन पर सीमांचल का इंतजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें