13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बस और कार की भयंकर टक्कर, कार चालक की मौत, बस में सवार दर्जनों यात्री घायल

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र में शनिवार को करीब 11 बजे दिन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार चालक की जान चली गई और बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए.

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र में शनिवार को करीब 11 बजे दिन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार चालक की जान चली गई और बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब कार सवार ने सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने की कोशिश की और संतुलन खो बैठा, जिससे कार तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस से टकरा गई.

हादसे में कार चालक की मौत

पटना के अनिशाबाद के निवासी 40 वर्षीय प्रहलाद राम अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी वह अचानक सड़क पर गिरे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठे और उनकी कार पीछे से आ रही यात्री बस से जोरदार टकरा गई. इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तेज टक्कर में दर्जनों यात्री घायल

वहीं, बस में बैठे दर्जनों यात्री भी इस टक्कर में घायल हो गए. हालांकि, अधिकांश यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुए, लेकिन कुछ को हल्की चोटें आईं. हादसे के बाद सड़क के पूर्वी लेन पर जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. इसके बाद करीब पंद्रह से बीस मिनट तक लगे सड़क जाम को पुलिस ने हटाया और यातायात शुरू किया.

ये भी पढ़े: पूर्वी चंपारण में शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, तस्कर फरार

पुलिस ने शव को निकाला, जाम हटाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंसी हुई कार से चालक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद करीब पंद्रह से बीस मिनट तक लगे सड़क जाम को पुलिस ने हटाया और यातायात बहाल किया. फकुली प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें