21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar में अगले साल तक हो जाएगा पांच महिला ITI का निर्माण, इन खास सुविधाओं से होगा लैस

Bihar: बिहार में 2025 तक पांच महिला आइटीआइ का निर्माण हो जायेगा. सभी भवनों का निर्माण लगभग 81005 वर्गफुट क्षेत्रफल में हो रहा है.

Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में तकनीकी शिक्षा देने के लिए 29 महिला आइटीआइ और 77 अनुमंडल ITI भवनों के निर्माण के लिए 1839 करोड़ रुपया आवंटित किया था. इनमें से करीब 376.47 करोड़ रुपये की लागत से 24 महिला आइटीआइ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बाकी पांच महिला आइटीआइ का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जायेगा. इनका निर्माण औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई, खगड़िया और जहानाबाद में करीब 96.01 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा हो रहा है.

छात्रों के लिए क्या-क्या सुविधा

बिहार में 1099.45 करोड़ रुपये की लागत से 65 अनुमंडल आइटीआइ का निर्माण पूरा हो चुका है. साथ ही करीब 267.61 करोड़ रुपये की लागत से 12 अनुमंडलों में आइटीआइ भवनों का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण भी अगले साल तक पूरा हो जायेगा. प्रत्येक आइटीआइ भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल लगभग 81005 वर्गफुट है.

इसमें एक शैक्षणिक–सह–प्रशासनिक भवन बनाया गया है, यह तीन मंजिली इमारत है. इस भवन में क्लास रूम, परीक्षा भवन, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कॉमन रूम आदि हैं. इस भवन के छत पर सोलर पैनल लगाया गया है. इसके अतिरिक्त 16 स्टाफ क्वाटर, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, कैंटीन इत्यादि बनाये गये हैं.

इसे भी पढ़ें: Sand Mafia: सफेद बालू के पीछे काला खेल, खनन विभाग नहीं कस पा रहा माफियाओं पर नकेल

Accident: मंत्री जमा खां के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो पलटी, कई घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें