बांका. जमालपुर-देवघर जाने वाली सवारी गाड़ी का शनिवार की सुबह में बांका रेलवे ओवर ब्रिज के समीप इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने से ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से खुली. बताया जा रहा है कि बांका रेलवे स्टेशन आने के पहले ही बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के बगल स्थित बहियार में इंजन फेल हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रेन पर सवार अधिकांश यात्री खेत के रास्ते ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे. जहां बांका-अमरपुर जाने वाली मार्ग पर ऑटो, टोटो का सहारा लेते हुए शहर स्थित कटोरिया बस स्टैंड पहुंचे. इसके बाद बस सहित विभिन्न वाहन पर सवार होकर देवघर के लिए रवाना हुए. उधर ट्रेन चालक ने मामले की जानकारी अपने विभाग के वरीय अधिकारी को दी. जिसके बाद भागलपुर से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन परिचालन व्यवस्था बहाल की गयी. लेकिन दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन खुलने में करीब दो घंटे समय लग गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक छठ पूजा संपन्न होने के बाद भारी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ घर व रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. साथ ही पूजा करने के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर जा रहे थे. इंजन खराब होने से सभी लोग परेशान दिखे. जबकि ट्रेन से विद्यालय, अस्पताल व विभिन्न सरकारी कार्यालय जाने वाले कर्मी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है