19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सरकार बनी, तो 2.87 लाख रिक्त पद भरे जायेंगे: शिवराज

बरकट्ठा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में चुनावी विजय संकल्प सभा

इचाक/दारू. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के दारू पुणाय मैदान में बरकट्ठा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में चुनावी विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा झारखंड में हेमंत सोरेन की झूठी सरकार है. पिछले चुनाव में जितनी भी घोषणाएं की, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. झारखंड में युवाओं का हक छीना जा रहा है. नौकरियां लाखों रुपये में बेची जा रही है, पेपर लीक कराया जा रहा है, किसानों को ठगा जा रहा है. झारखंड के ग्रामीणों को बालू, छर्री न देकर बांग्लादेश में बेचा रहा है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. श्री चौहान ने कहा भाजपा कि सरकार बनते ही झारखंड में 2.87 लाख रिक्त पदों में भर्ती की जायेगी. शिक्षित बेरोजगारों को दो वर्ष तक नौकरी की तैयारी के लिए प्रति माह दो हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा. सहारा इंडिया में जमा पैसा को लौटाया जायेगा. कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार में उत्पाद सिपाही के पद पर बहाली होने वाली प्रक्रिया में 19 युवको की जान चली गयी. उसका हिसाब हेमंत सोरेन को देना होगा. उन्होंने मध्य प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी महिलाओं एवं किसानों के लिए कई योजनाओं को लागू करने का भरोसा दिलाया. प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने कहा कि बरकट्ठा में जितने भी प्रत्याशी हैं, वो जीतने के लिए नहीं, बल्कि भाजपा को हराने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. सभा की अध्यक्षता पुनाई के मुखिया अनिल देव ने की. संचालन रमेश सिंह, अधिवक्ता एवं महेश अग्रवाल ने किया. सभा को भाजपा नेता बसंत सिंह, गौतम नारायण सिंह, अनिल मेहता, अजीत कुमार बख्शी, मिठू रविदास,जयनंदन मेहता, राजकुमार राम, राजेश मेहता, किशोरी ठाकुर, समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें