19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सी-विजिल पर अब तक मिली 30 शिकायतें

सी-विजिल पर अब तक मिली 30 शिकायतें

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म सी-विजिल ऐप उपलब्ध कराया है. इस ऐप के माध्यम से चुनावी संबंधी किसी भी गड़बड़ी की घटना का रियल टाइम वीडियो या फोटो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार गढ़वा विधानसभा निर्वाचन के क्रम में इस ऐप के माध्यम से आठ नवंबर की शाम तक 30 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सर्वाधिक 11-11 शिकायतें भाजपा व झामुमो के खिलाफ मिली हैं. वहीं सपा के विरुद्ध चार व शेष अन्य के खिलाफ या अप्रासंगिक शिकायतें हैं. इनमें से कुछ शिकायतें सत्य पायीं गयीं और उन पर कार्रवाई भी हुई. जबकि लगभग 60 प्रतिशत शिकायतें या तो गलत थी या फिर उनका कोई प्रमाण नहीं था. उन्होंने बताया कि गढ़वा विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अगर चुनाव में गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला है, तो कोई भी नागरिक सी-विजिल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकता है.

पहचान गुप्त रखते हुए 100 मिनट में शिकायत दूर करने का प्रयास : बताया गया कि शिकायतकर्ता की पहचान यथासंभव गुप्त रखते हुए 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा. संजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पारदर्शी मतदान के लिए जनसामान्य को सी-विजिल ऐप की सुविधा प्रदान की गयी है. यह एप निर्वाचन घोषणा की तारीख से वोटिंग के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा. सी-विजिल ऐप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में प्रभावी है.

स्मार्टफोन व इंटरनेट जरूरी : सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन का होना आवश्यक होता है. कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या अधिक से अधिक 2 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इसे ऐप के माध्यम से भेजा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें