प्रतिनिधि, बेलदौर. नगर पंचायत के वार्ड 10 में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गयी. घटना बीते शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी महादेव शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतो शर्मा की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी अंचना देवी व चार छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक टेंट हाउस में मजदूरी कर जीवकोपार्जन करता था. बताया जाता है कि शराब पीने के आरोप में युवक जेल गया था. बीते 29 अक्तूबर को करीब तीन माह की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. इसके बावजूद उक्त युवक की लत नहीं छूटी थी. घटना के पहले शुक्रवार की देर शाम मृतक अपने दोस्तों के साथ पनसलवा गांव सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए गया था. इसी दौरान संभवतः पनसलवा गांव में ही उसने किसी जगह पर जहरीला पेय पदार्थ पी लिया था. जहरीला पेय पदार्थ पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी व बेसुध होकर कार्यक्रम स्थल के समीप खेल मैदान में गिर गया. इसकी जानकारी जब उसके साथ गये लोगों को मिली तो उसे अचेतावस्था में खेल मैदान से उठाकर वाहन से उसके घर पहुंचाया. रास्ते में उसने कई बार उलटी भी की. स्थिति की गंभीरता को देख पीड़ित युवक को घर पहुंचा दिया गया. सुबह जब परिजन उसे जगाने गया तो उसे मृत देखा. युवक के पिता ने आशंका जताते हुए बताया कि मेरे पुत्र की मौत जहरीला पेय पदार्थ पीने से हुई है. उसकी मौत हो जाने के बाद उसे घर पर छोड़ दिया गया. जो कि जांच का विषय बनता है. पिता के मुताबिक प्रायः नशे की हालत में रहने के कारण गाली-गलौज करने के डर से रात में इसकी छानबीन नहीं की. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हुई है. जहरीला पेय पदार्थ से घटना होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों का आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है