13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ा गांव से पकड़े गये मगरमच्छ को गंगा में छोड़ा

पकड़ा गांव से पकड़े गये मगरमच्छ को गंगा में छोड़ा

नवगछिया से सटे पकड़ा गांव के एक घर में घुसे मगरमच्छ को रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने गंगा के बीच धार में छोड़ दिया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया था. सदस्यों ने बताया कि यह कुछ दिनों से जगतपुर के पास दिख रहा था. रोड को पार कर यह गांव में घुस गया होगा. वन विभाग की ओर से इसकी लंबाई आठ फीट बतायी गयी है. बीते तीन-चार वर्षों से गंगा नदी में मगरमच्छों की तादाद बढ़ी है. हाल ही में नाथनगर से सटे गंगा तट पर एक मगरमच्छ मृत पाया गया था. रेस्क्यू दल में शामिल पर्यावरणविद ज्ञानचंद्र ज्ञानी ने बताया कि इस समय इलाके में कितने मगरमच्छ व घड़ियाल है, यह रिसर्च का विषय है.

एक सप्ताह घर में छिपा रहा कोबरा: भीखनपुर 12 नंबर गुमटी निवासी व जिला नोटरी संघ के महासचिव मुकुंद मुरारी दास के घर से एक कोबरा सांप का रेस्क्यू वन विभाग की टीम ने किया. यह सांप बीते एक सप्ताह से घर के आसपास दिख रहा था. इस कारण घर समेत आसपास के लोग भय के माहौल में जी रहे थे. रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. रेस्क्यू टीम में मुमताज आलम व अभय सिन्हा समेत अन्य लोग थे. इस सांप को वन विभाग की टीम द्वारा जमुई जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें