19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर-भागलपुर डेमू पैसेंजर साढ़े चार घंटे विलंब से हुई रवाना

जमालपुर से होकर गुजरने वाली न केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है, बल्कि डेमू पैसेंजर ट्रेन भी लेट चल रही है.

जमालपुर. जमालपुर से होकर गुजरने वाली न केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है, बल्कि डेमू पैसेंजर ट्रेन भी लेट चल रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार की रात्रि लगभग 4:30 घंटे विलंब से जमालपुर-भागलपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से भागलपुर के लिए रवाना हुई. जानकारी के अनुसार 03460 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर से संध्या 18:55 बजे रवाना होना था, परंतु यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 23 मिनट विलंब से चलकर 23:20 बजे रात में भागलपुर के लिए रवाना हुई. इसी प्रकार 03633 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 21:20 बजे से लगभग 3:45 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 12:05 बजे जमालपुर पहुंची. 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय रात्रि 23:40 बजे से लगभग 2 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 1:35 बजे जमालपुर पहुंची. जानकारी में बताया गया की 03480 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन भी लगभग ढाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों में 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:45 बजे के बजाय 7:56 बजे जमालपुर आई. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल भी एक घंटा लेट चली. जबकि 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:52 बजे के बजे अपराह्न 12:05 बजे जमालपुर पहुंची. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शनिवार को अनिश्चित विलंब से चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है. परंतु यह ट्रेन लगभग 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर संध्या 19:20 बजे जमालपुर पहुंची. इतना ही नहीं 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय संध्या 18:10 बजे से लगभग ढाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें