19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद जिला कार्यालय में मनाया तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विजय प्रकाश कार्यक्रम में हुए शामिल

जमुई. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन शनिवार को राजद प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव की अध्यक्षता में मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही लाइन होटल के समीप बापू सभागार सतगामा में भी राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मो इरफान मल्लिक की अध्यक्षता में जन्मदिन मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व झाझा विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र यादव समेत राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि वर्तमान माह के आखिरी दिन तक हर प्रखंड के सुदूर इलाकों में जाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन उत्सव के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही हर गरीब, मजदूर, किसान, युवाओं, महिलाओं के बीच 17 महिना में 5 लाख नौकरियां, महिलाओं को सुरक्षा, जाति-आधारित जनगणना से लाभ, संवेदकों पर बहाल अभिव्यक्तियों को वेतन-भत्ता बढ़ाना जैसे कार्यनीति को बताया जाएगा. राजद नेता रविंद्र मंडल ने बापू सभागार में कहा कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं पूरा करते हैं, युवा परिवर्तन देखना चाहते हैं. पड़ोसी राज्य में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वक्ताओं ने कहा कि राजद जमुई जिले में सबसे मजबूत है, आने वाले समय में चारों सीट बहुमत से जीत तेजस्वी यादव को उर्जा देने का काम करेंगे. मौके प्रदेश सचिव गोल्डन आंबेडकर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अधिवक्ता श्रीकृष्णा यादव, रामदेव यादव, जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम, अमरेन्द्र यादव, विकास यादव, बंटी यादव, मो रहमतुल्लाह, दिनेश यादव, सकिंदर दास, रामकिशोर यादव, उमाशंकर सिन्हा, शेखर सिंह, मनोज साह, अरुण चौहान, राजकुमार यादव, भरत यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें