19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के बंधक बने चालक को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला

स्टेट हाइवे 74 पथ पर रामपुरवा हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को पिकअप ने बाइक सवार तीन व्यक्ति को ठोकर मार दी.

मरियाघाट. स्टेट हाइवे 74 पथ पर रामपुरवा हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को पिकअप ने बाइक सवार तीन व्यक्ति को ठोकर मार दी. इसमें तीनों व्यक्ति घायल हो गए. जहां ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाया लिया .सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने नोकझाेंक हुई. इस दौरान पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इधर ठोकर घायलों में रंजित कुमार चिरैया , दूसरा व्यक्ति जयनारायण बैठा बदुराहां गांव का निवासी है. रिश्ते में दोनों साला बहनोई हैं. वहीं तीसरा व्यक्ति सूरज कुमार जो रामपुरवा गांव का रहने वाला है जिनकी चिकित्सा की जा रही है. इधर घटना के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी .

ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज चालक को बंधक बना लिया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने बंधक बनाये गये चालक को मुक्त कराने का प्रयास किया. जिसपर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस चालक किसी तरह गाड़ी लेकर आगे निकल गया. वहीं पुलिस के एक अधिकारी पुअनि धर्मेंद्र कुमार गाड़ी के नीचे रह गए. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. अधिकारी ने अपने को भीड़ के बीच घिरता देख लोगों को तीतर बितर करने के लिए हवाई फायर किया. लाठी चार्ज हुआ उसके बाद भीड़ इधर-उधर भाग गई.

एक घंटे तक रहा सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैक्सिमो पिकअप चालक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. हिरासत में लिया गया चालक जैनुद्दीन है. जो गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत ब्राहिमा गांव का निवासी है. चालक मैक्सिमो पिकअप पर सब्जी लोड कर अरेराज से आ रहा था. वहीं बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले सभी हमलावरों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें