19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket: रणजी ट्रॉफी. झारखंड-सौराष्ट्र मैच ड्रॉ, सौराष्ट्र को तीन अंक

जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में झारखंड और सौराष्ट्र के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी एलीग ग्रुप डी का मैच ड्रॉ रहा.

खेल संवाददाता, रांची जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में झारखंड और सौराष्ट्र के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी एलीग ग्रुप डी का मैच ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये. पहली पारी में झारखंड के 306 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने 386 रन बनाये थे और 80 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद झारखंड की टीम दूसरी पारी में 283 रन पर आउट हो गयी और सौराष्ट्र को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया. मैच के आखिरी दिन जवाब में सौराष्ट्र ने एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित किया गया. झारखंड की ओर से शरणदीप सिंह ने दोनों पारियों में 73-73 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. दूसरी पारी में झारखंड के लिए ऑलराउंडर अनुकूल रॉयल ने सबसे अधिक 90 रन की पारी खेली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें