17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण सोलर लाइट योजना में तेजी लाएं : डीएम

संवाददाता,सीवान.शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.जिसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी.इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की

संवाददाता,सीवान.शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.जिसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी.इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की प्रगति खराब मिलने पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सर्वप्रथम डीएम ने सभी उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ संपन्न हुए विभिन्न धार्मिक अवसरों पर विधि व्यवस्था अनुपालन हेतु प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को उनके कार्य निर्वहन की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जाना है.इस कार्य हेतु अब तक जिन पंचायतों से पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु भूमि का प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा गया है. वहां से प्रस्ताव अविलंब भेजने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया. बैठक में कहा गया कि सभी पंचायतों में उत्कृष्ट कोटि का खेल मैदान का निर्माण किया जाना है. इस कार्य के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर खेल मैदान हेतु उपयुक्त जगह को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2024-25 की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को यथाशीघ्र संपादित करने का निर्देश दिया गया.प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित जांच प्रतिवेदन को यथाशीघ्र भेजने का डीएम ने निर्देश दिया. परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन यथाशीघ्र सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को परिवहन विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार से संबंधित सभी लंबित पुराने मामलों को प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें