15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से तीन की हुई मौत, मचा कोहराम

नालंदा जिले के सदर एवं सरमेरा प्रखंड में तीन अलग-अलग घटना में दो बालक समेत तीन की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के सदर एवं सरमेरा प्रखंड में तीन अलग-अलग घटना में दो बालक समेत तीन की पानी में डूबने से मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया है. इधर, सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों के चित्कार से यहां का माहौल गमगीन हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत

सदर प्रखंड अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया कलां स्थित छठघाट तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बिहार थाना क्षेत्र के महलपर निवासी शंकर राम का 20 वर्षिय पुत्र मुस्कान कुमार था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुस्कान मोहल्ले के लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए तकिया कलां स्थित छठ घाट तालाब गया था. देर रात तक वह घर नही लौटा तो खोजबीन की गयी. सुबह लोगो ने शोर मचाया कि तालाब में एक शव मिला है जिसकी पहचान नही हुई है. शोर सुनकर वहां जाकर देखने से पहचान की गयी कि शव मुस्कान कुमार का है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

बाजार समिति छठ घाट में डूबने से किशोर की मौत :

सदर प्रखंड के लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित छठ घाट तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति के पीछे के मोहल्ले का निवासी उपेंद्र कुमार का 12 वर्षिय पुत्र सत्यम कुमार था. परिजनों ने बताया कि किशोर अपने दोस्तों के साथ बाजार समिति स्थित तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान किशोर गहरे पानी मे चला गया और डूब गया. तालाब के पास बैठे लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से किशोर को तालाब से बाहर निकाल कर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया.

खेलने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत :

सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में नदी किनारे खेलने के दौरान डब्लू केवट का दो वर्षीय पुत्र अबोध बालक पैर फिसलकर नदी के बीच गहरे पानी में चला गया. जबतक दूसरे बच्चों के द्वारा बच्चे के डूबने की सूचना मिली, तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें