19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबों के सहयोग से श्रीकृष्ण गोशाला का होगा विकास

श्रीकृष्ण गोशाला में आम सभा

झाझा. श्रीकृष्ण गोशाला में गोपाष्टमी पूजा के बाद सामाजिक कार्यकर्ता व प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज बांका की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसमें उपस्थित लोगों ने गोशाला के विकास पर चर्चा की. कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल, सुरेश यादव, सचिव दयाशंकर बरनवाल ने गोशाला के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित लोगों को दी. इसके जीर्णोद्धार को लेकर उपस्थित लोगों से अपनी बातें रखा. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक विजय प्रकाश यादव, नप अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, व्यवसायी सुरेंद्र यादव उर्फ काजू यादव, भावेश त्रिवेदी समेत कई लोगों ने कहा कि एक समय था, जब श्रीकृष्ण गोशाला गौमाता विहीन हो गयी थी. कालांतर में श्रीकृष्ण गोशाला में बदलाव आया और आज दर्जनों गोवंश से गोशाला हरा-भरा है. इसके चतुर्दिक विकास के लिए हमसबों को आगे आना होगा. इसके लिए नियमानुकूल जो भी व्यवस्थाएं होंगी, वह की जाएगी. इसके साथ ही गोशाला के अध्यक्ष अनुमंडल अधिकारी अभय तिवारी से भी विस्तारपूर्वक बात की जाएगी व इसके विकास को लेकर चर्चा किया जाएगा, ताकि यहां रह रहे गौमाता को सही व्यवस्था मिले व गोशाला का जीर्णोद्धार हो सके. इसे लेकर उपस्थित लोगों ने भी सहयोग की बात की है. मौके पर प्रभास बांका उर्फ गुड्डू बंका, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव ,चक्रधारी यादव, घनश्याम गुप्ता, अजय छापड़िया, अनिल बरनबाल, टिल्लू बंका, पवन बरनवाल, विपुल झा, अनूप केसरी, पप्पू यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें