19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से सफाई नहीं होने से जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

मोहल्ले की सड़क किनारे बजबजा रही गंदगी से लोग हो रहे परेशान

कटिहार. छठ पर्व समाप्ति के 36 घंटे बाद छठ घाटों पर कचरे का अंबार जमा है. दूसरी ओर वार्ड के मोहल्लों की सड़क पर सफाई के अभाव में कचरे के ढेर से लोग परेशान हो रहे हैं. स्थिति इस तरह विकट हो गयी है कि सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग व आमजनों को इससे परेशानी हो रही है. खासकर वार्ड एक, दो, तीन और चार के मोहल्ले जाने वाली सड़क किनारे गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. कई लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर साफ सफाई कराकर निगम प्रशासन भले ही अपनी पीठ थपथपाने में मशगुल हो रहा है. लेकिन वार्ड के अंदुरूनी सड़क किनारे कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है. जिसके कारण वार्ड के मोहल्ले वासियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार की सुबह वार्ड एक मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क पर पसरे कचरे की ढेर के बीच मॉर्निंग वॉक कर रहे रामसिहांसन चौहान, लक्ष्मण चौधरी, नागेन्द्र शर्मा समेत अन्य का कहना है कि सेहत लाभ के लिए वे लोग मुख्य सड़क पर नहीं जाकर ब्रांच सड़क पर मॉनिंग वाॅक करते हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वे लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक कर्तव्य समझ कर कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज पुरानी सड़क व मुख्य सड़क के बीच हर दिन मॉर्निंग वॉक करते हैं. लेकिन भेरिया रहिका होकर मेडिकल काॅलेज जाने वाली पुरानी सड़क किनारे गंदगी का इस कदर साम्राज्य फैला रहता है कि वे लोग किसी तरह नाक पर कपड़ा रखकर आवागमन को विवश होते हैं. कुल मिलाकर स्वस्थ रहने के लिए भले ही घर से बाहर निकलते हैं. लेकिन जगह-जगह फैली गंदगी के दुर्गंध से परेशान हैं. सड़क के दूसरे किनारे जमा पानी में कचरे का बहाव कर दिये जाने के कारण पानी से उठ रही दुर्गंध जलजनित बीमारी की संभावना से भयभीत हैं. इसकी शिकायत पार्षद से लेकर नगर प्रशासन को करने का भी कोई असर नहीं होने के कारण लोग अब धीरे धीरे इस होकर आवागमन पर विराम लगाने को सोच रहे हैं. 36 घंटे बाद भी छठ घाट पर पसरी रही गंदगी वार्ड दो के राजकुमार साह, मनोज कुमार समेत अन्य की माने तो छठ पर्व से पूर्व जिस तरह छठ घाटों की सफाई नगर प्रशासन द्वारा किया गया वह काबिले तारीफ है. लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी छठ घाटों पर जमा केले के थम से लेकर कचरा का जमा रहना पदाधिकारियों की उदासीनता की ओर दर्शाता है. कई घाटों पर दोपहर तक गंदगी के बजबजाने से लोगों को परेशान होना पड़ा. तीसरे दिन भी डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य नहीं होने से घरों में जमा कचरा के दुर्गंध से लोग परेशान रहें. बीएमपी छठ घाट के साथ कृत्रिम छठ घाटों पर इस तरह की गंदगी अधिक देखी गयी. दोपहर तक सभी छठ घाटों को करा दिया गया साफ-सफाई इधर पार्षदों की माने ताे दोपहर तक उनके वार्ड में पड़नेवाले सभी छठ घाटों पर से गंदगी को उठा लिया गया. कर्मियों की कमी की वजह से थोड़ी बहुत परेशानी हुई. साथ ही कई कर्मचारियों व पदाधिकारियों के परिजनों के द्वारा छठ व्रत किये जाने के कारण भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पडा. बावजूद सभी छठ घाटाें की सफाई दस बजते बजते करा दिया गया. समय पर होगी शहर की सफाई नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि पर्व त्योहार को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हुई. पर्व त्यौहार का समय खत्म हो गया है. शहर सौंदर्यीकरण व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मुख्य सड़क, प्रधान सड़क व ब्रांच सड़क सभी की नियमित सफाई हो इसको लेकर सफाई निरीक्षक को निदेश दिया गया है. हर हाल में शहर हो या वार्ड की अंदुरूनी सड़क प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें