14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के असियाचक पंचायत के नवीन टोला असियाचक में एक 14 वर्षीय किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि वह एकलौता पुत्र था. मंद बुद्धि का था. फांसी के फंदे से उसकी जान निकल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पिता प्रमोद यादव ने बताया कि पांच बेटियों का वह एकलौता भाई था. वर्ग आठ में मध्य विद्यालय असियाचक में पढता था. मंदबुद्धि होने के कारण वह बराबर घर से भाग जाया करता था. जानवर के पीछे घूमता था. शनिवार को घर के सभी लोग बहियार में थे. बड़ा भाई मनोज यादव ने सूचना दी कि बेटा गला में साड़ी का फंदा लपेट बासा पर गिरा पड़ा है. बासा पर दौड़ कर आये तो पुत्र को मृत पाया.

इधर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक बबलू पंडित ने बताया कि जिस स्थल पर फांसी लगाने की बात कही जा रही थी, उस स्थल पर पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला. जिस आधार पर फांसी लगाने की पुख्ता दावा किया जा सके. फांसी में लटका हुआ किसी ने देखा तक नहीं. वहीं मां माला देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.

गृहभेदन मामले में दो युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दिन पन्नुचक में घरों में चोरी की गयी. पीड़ित के द्वारा घोघा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांसा के बर्तन के साथ दो को गिरफ्तार किया. दोनों पन्नूचक निवासी प्रिंस कुमार, पिता- मनीष एवं लालटुस कुमार, पिता – कन्हाई मंडल है. पुलिस के मुताबिक प्रिंस कुमार का आपराधिक इतिहास (डकैती एवं आर्म्स एक्ट) भी रहा है. अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें