12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर की यादों को लेकर परदेस लौटने लगे लोग

घरों की यादों को लेकर परदेस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. यादों को जेहन में समेटे लोग काम पर लौटने लगे हैं.

समस्तीपुर : घरों की यादों को लेकर परदेस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. यादों को जेहन में समेटे लोग काम पर लौटने लगे हैं. लंबी दूरी का सफर के बाद भी खुशी दिलों में है, जो आने की थकान दूर कर दे रही है. न्यू जलपाईगुड़ी दिल्ली एक्सप्रेस के आने के साथ ही परिवारों के साथ लोग अपनी सीटों पर चले जा रहे हैं. मध्यम होते हुए सूर्य की रोशनी के साथ आंखों में यादों को लिए हुए ट्रेन की सिटी बजती है. सीटों से परिजनों को हाथ हिलाते हुए विदाई देते हैं. माहे सिंघिया के रहने वाले राजेश महतो अपने परिजनों के साथ दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने आये हुए हैं. होल्डिंग एरिया में बैठे हुए हैं. रेलवे के इंतजाम पर संतोष जताते हुए कहते हैं कि इस बार टिकट के लिए आपाधापी नहीं हुई. बताते चलें कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने दो टिकट काउंटरों की संख्या समस्तीपुर जंक्शन पर बढ़ा दी है. आरक्षण टिकट काउंटर पर एक अतिरिक्त काउंटर खोला गया है. इसके साथ ही काउंटर की संख्या चार हो गई है. जबकि एक टिकट काउंटर मुख्य प्रवेश द्वार के पास पूछताछ के सामने और बढ़ाया गया है. जिससे यात्रियों के भीड़ नहीं हो.

होल्डिंग एरिया का लगातार किया जा रहा निरीक्षण

यात्रियों के सुविधा के लिए तैयार किया गया होल्डिंग एरिया का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. मे आई हेल्प यू बूथ हो या आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था लगता अधिकारी सेवाओं का जायजा ले रहे हैं. जिससे किसी तरह की समस्या नहीं हो. प्लेटफार्म के आसपास भी रेल पुलिस व आरपीएफ की गश्त बढ़ा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें