25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक बंगलादेशी घुसपैठिये को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा : जेपी नड्डा

बंगलादेशी घुसपैठिये को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा : जेपी नड्डा

रामगढ़. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगतप्रकाश नड्डा ने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच वर्षों में नक्सलवाद व बंगलादेशी घुसपैठिये को संरक्षण दिया है. प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी, तो नक्सलवाद को समाप्त किया जायेगा. एक-एक बंगलादेशी घुसपैठिये को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. वह रामगढ़ के सिदो-कान्हो जिला मैदान में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड से गहरा लगाव रहा है. प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत रांची से, मुद्रा योजना दुमका से व विकसित भारत यात्रा खूंटी से शुरू की थी. देवघर में एम्स बन रहा है. अब प्रदेश के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा. पांच मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं. एनडीए की सरकार बनेगी, तो प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज और दिये जायेंगे. 12 वंदे भारत ट्रेन झारखंड से गुजर रही है. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. झारखंड में दो करोड़ सात हजार लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम आयेगा और 24 नवंबर को गोगो दीदी योजना चालू हो जायेगी. सभी माताओं के खाता में प्रत्येक माह 2100 रुपये आयेंगे. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रदेश के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. एनडीए के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की सरकार बनेगी. विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा के लोगों ने हमें सेवा करने का अवसर दिया. 15 माह के कम समय में विकास के कई कार्य किये गये. जनता का आशीर्वाद मिला, तो रामगढ़ को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल बनाया जायेगा. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी अपने विचार रखे. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. धन्यवाद ज्ञापन राजू चतुर्वेदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें