20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है : महेश पोद्दार

गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है : महेश पोद्दार

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ गोशाला परिसर में शनिवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया. गो पूजन व झंडोत्तोलन के बाद गोपाष्टमी महोत्सव का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा के पूर्व सदस्य महेश पोद्दार, विशिष्ट अतिथि धनबाद के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, समाजसेवी व गो सेवक महावीर रुंगटा, रांची के समाजसेवी गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, सम्मानित अतिथि मेदांता अस्पताल, रांची के पूरणमल जैन थे. मुख्य अतिथि महेश पोद्दार ने कहा कि गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है. गाय के शरीर में सभी देवी -देवताओं का निवास है. गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी, चरणों में देवता एवं थनों में समुद्र प्रतिष्ठित हैं. रामगढ़ गोशाला के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने गोशाला की स्थिति पर प्रकाश डाला. श्री कृष्ण विद्या मंदिर व राम प्रताप रानीलिया कृष्णा विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्री कृष्ण विद्या मंदिर के परिसर में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. रामगढ़ की मारवाड़ी महिला समिति ने व्यंजनों की व्यवस्था की थी. अतिथियों एवं अन्य लोगों ने गो सेवा के लिए दान दिया. मंच संचालन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने किया. मौके पर बजरंग लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक बगड़िया, महेश कुमार अग्रवाल, विमल बुधिया, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, बिमल किशोर जाजू, महावीर प्रसाद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, श्री रामगढ़ गोशाला कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य, श्री कृष्ण विद्या मंदिर एवं राम प्रताप रानीलिया कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें