16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav : राज्य गठन के बाद 78 से बढ़कर 128 हुई महिला प्रत्याशियों की संख्या

वर्ष 2005 में 78 महिलाएं विस चुनाव लड़ी थीं. इनमें से तीन को जीत मिली थी. इसके बाद वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी थी

Jharkhand Chunav : राज्य में अब तक चार विधानसभा चुनाव हुआ है. इस वर्ष के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. वर्ष 2005 से लेकर 2024 तक के चुनाव में राज्य में महिला प्रत्याशियों की संख्या 78 से बढ़कर 128 तक पहुंची है. वर्ष 2005 में 78 महिलाएं विस चुनाव लड़ी थीं. इनमें से तीन को जीत मिली थी.

2009 में 107 महिलाओं ने लड़ा था चुनाव

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी थी. इनमें से आठ को जीत मिली थी. वर्ष 2014 के चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या 111 थी. वर्ष 2009 की तुलना में महिला प्रत्याशियों की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई, पर जीतनेवालों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. वर्ष 2014 में भी आठ महिला विधायक बनी थी.

2019 में 127 तो वहीं इस बार 128 महिला प्रत्याशी मैदान में

वर्ष 2019 के चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या 127 थी, जबकि महिला विधायकों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गयी. इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में कुल 128 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही है. इस बार एनडीए में भाजपा ने 12 व उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने तीन महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने सात, झामुमो ने पांच व राजद ने एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें