22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : भाजपा की सरकार बनी, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे : हिमंता

असम के सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कीं जनसभाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों ने कब्जा करके रखा है.

रांची/चक्रधरपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि इस बार झारखंड में परिवर्तन की लहर है. एनडीए की सरकार बनी, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. किसी को नौकरी नहीं मिली. नौकरी मांगने वाले और परीक्षा का पेपर लीक का विरोध करने वाले युवाओं को रांची में मारा-पीटा जाता है. भाजपा सरकार झारखंड के गरीब युवाओं को नौकरी देगी. श्री सरमा शनिवार को बेड़ो (मांडर) चक्रधरपुर, डाल्टेनगंज व भुरकुंडा (रामगढ़) में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों ने कब्जा करके रखा है. संताल परगना की आबादी 1951 में 23 लाख थी. यहां 21 लाख हिंदू हुआ करते थे. आदिवासी-हिंदू मिलाकर 90 प्रतिशत थी. तब मुसलमान 9 प्रतिशत थे, जो अब बढ़कर 33 प्रतिशत हो गये हैं. हिंदू और आदिवासी घटकर 67 प्रतिशत रह गये हैं. साहिबगंज में मुसलमानों की संख्या 20 से बढ़कर 35 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 20 से 37 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में हिंदू का औसत पांच प्रतिशत घटा है, जबकि संताल पगरना में 22 प्रतिशत कमी आयी है. क्या झारखंड के मुसलमान का इतना बेटा-बेटी हो सकता क्या? यह जनसंख्या घुसपैठियों के कारण ही बढ़ा है. वह दिन दूर नहीं जब रांची का नाम भी करांची हो जायेगा. सरकार घुसपैठियों को रोकना नहीं चाहती है. हेमंत सोरेन और सुखराम उरांव को आदिवासी का वोट नहीं, घुसपैठियों का वोट चाहिए. भाजपा की सरकार बनी, तो चुन चुनकर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालूंगा. यदि कोई आदिवासी घुसपैठिये से शादी करती है, तो उन्हें प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2005 में सोमाय गागराई और 2022 में कमलदेव गिरि की हत्या करा दी गयी. सरकार बनेगी तो इन हत्याओं की सीबीआF जांच करायी जायेगी. श्री सरमा ने कहा कि झारखंड में हुसैनाबाद नाम ठीक नहीं लग रहा है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो हुसैनाबाद का नाम बदल दिया जायेगा. श्री सरमा ने कहा कि राज्य में 2.87 लाख पद रिक्त हैं. डेढ़ लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं. स्कूल में शिक्षक नहीं है. बेटा को रोजगार नहीं मिल रहा है और कहा जा रहा है महिलाओं को सम्मान दिये हैं. हजार रुपये दे देने से बेरोजगार बेटे की मां संतुष्ट नहीं हो सकती. मंईयां सम्मान देने के लिए वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी गयी है.

मुड़मा जतरा पड़हा को 65 एकड़ जमीन देंगे

हिमंता बिस्वा सरमा ने बेड़ो के महादानी मैदान में शनिवार को मांडर के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि बाप और बेटी को लगता है कि उन्हें कोई नहीं हरा पायेगा, लेकिन आप सबके समर्थन और सहयोग से क्षेत्र का बेटा उन्हें हरा रहा है. उन्होंने सभा में वादा किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार आते ही ऐतिहासिक मुड़मा जतरा स्थल को उनके हिस्से की पूरी 65 एकड़ जमीन मुहैया करायेंगे. उन्होंने भाजपा के पांच प्रण को दोहराया. कहा कि रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी है. मांडर से शन्नी टोप्पो को विजयी दिलाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें