19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : राज्य में फिर से बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कांग्रेस

अंशुल ने कहा कि भाजपा के अड़चन पैदा करने के कई प्रयासों के बाद भी गठबंधन ने सशक्त और विकासशील सरकार चलाने सफलता पायी.

रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अविजित ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि झारखंड में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि भाजपा के अड़चन पैदा करने के कई प्रयासों के बाद भी गठबंधन ने सशक्त और विकासशील सरकार चलाने सफलता पायी. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को मारती है. अविजित ने झारखंड में दोबारा सरकार बनाने पर 10 लाख नौकरी, 15 लाख तक का मुफ्त इलाज, किसानों को एमएसपी और महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का वादा किया. कहा कि उक्त सभी योजनाएं कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में पहले से चल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरना धर्म कोड का मामला आदिवासियों की अस्मिता से जुड़ा है. इसे हर हाल में लागू कराया जायेगा.

झारखंड में खिसकी भाजपा की जमीन

रांची. प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि झारखंड में भाजपा की जमीन खिसक गयी है. अलग राज्य बने 24 वर्ष बाद तक सबसे ज्यादा समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी ने न तो राज्य का विकास किया और ना ही बेरोजगारों को रोजगार दिया. जबकि, राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राज्य की गरीब जनता को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. प्रवक्ता जगदीश साहु ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से बेटियों व बहनों को सशक्त किया गया. बिजली बिल माफ कर जनता को राहत दी गयी. विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की गयी. किसानों का ऋण माफ किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक विकास या महंगाई की बात नहीं करते है, बल्कि वह अपनी सभाओं में नफरत, समाज तोड़ने व सांप्रदायिक भावनाओं को तोड़ने का प्रयास करते हैं. चुनाव आयोग हेट स्पीट पर अविलंब रोक लगाते हुए ऐसे बयान देने वालों पर चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें