19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर स्ट्रीट लाइट का कार्य पूरा नहीं करने वाली एजेंसी पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाईट को संस्थापित करने के लिए समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में की गयी.

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाईट को संस्थापित करने के लिए समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोलर स्ट्रीट लाइट की संस्थापन के लिए एजेंसी के साथ बैठक में निर्णय लिया कि समय से कार्य को पूरा नहीं करने वाली एजेंसी के प्रति कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही एजेंसी को खराब लाइट की मरम्मत निरंतर करने का भी निदेश दिया गया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रत्येक दो दिनों पर समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इसका लगातार अनुस्रवण करने का निर्देश दिया.

नल जल योजना के तहत बिजली बिल भुगतान करने का डीएम ने दिया निर्देश : आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में नल जल योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. इस दौरान क्रियाशील नल जल, अनुरक्षक का विपत्र एवं बिजली बिल की विपत्र की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि नल जल योजना बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को लंबित अनुरक्षक विपत्र एवं लंबित बिजली बिल का विपत्र का यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इसका सतत अनुश्रवण करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें