हाजीपुर
. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज पर कार में अचानक आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. चालक समेत कार सवार तीन व्यक्ति किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई. कार में आग लगी देख काफी संख्या में राहगीर जुट गए. मौके पर जूटे लोगों ने घटना की सूचना काजीपुर थाना की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गया . जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा गांव निवासी प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल सोनपुर से अपने दो साथी के साथ मुजफ्फरपुर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एकारा ओवर ब्रिज पर अचानक कार के इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद सभी कार सवार अपनी जान बचाकर कार से बाहर निकल गये. जिसके बाद कार धू धू कर जल गया. बताया गया कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि एकारा ओवर ब्रिज के पास एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी. घटना में किसी आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था. कार सवार सभी मुजफ्फरपुर के रहने वाला बताया गया है. सभी लोग सुरक्षित कार से निकल गया थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है