22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. आशा कार्यकर्ताओं को 11 नवंबर तक एप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश, बैठक से अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों से शोकॉज, एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक

हाजीपुर.

शनिवार को डीडीसी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक से अनुपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेढी बेलसर एवं अनुपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से स्पष्टीकरण एवं एक दिन का वेतन रोकने करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को 11 नवंबर तक डिजिटल इंडिया के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं को बनाये गय एप पर निबंधन कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ 20 नवंबर तक सभी आशा कार्यकर्ताओं को पंचायत के सभी ग्रामवासी का हाउस होल्ड का सर्वे कराकर एप पर अपलोड करना है. हाउस होल्ड सर्वे हो जाने से नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना काफी आसान हो जायेगा.

बताया गया कि 11 नवंबर से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाना है. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर लेने तथा लाभार्थी की सूची फोन नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, पुरुष नसबंदी ऑपरेशन अधिक से अधिक कराया जा सके.

17 नवंबर से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा : समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 17 नवंबर से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है. इस संबंध में सभी को निर्देश दिया गया कि अभियान शुरू होने से पूर्व प्रखंड स्तर पर समन्वयक बैठक निश्चित रूप से करा ले. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पोलियो अभियान के दिन सुबह में सभी जगह दवा ससमय पहुंच जाये, यह सुनिश्चित कराना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक का दायित्व होगा. साथ ही साथ अभियान के प्रत्येक दिन संध्या में इवनिंग ब्रीफिंग निश्चित रूप से कराने, उस ब्रीफिंग में बीडीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि निश्चित रूप से रहे.

टीकाकरण को 90 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य

बैठक में बताया गया कि नॉन कॉम्युनिकेबल डिजिज का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है. इसे रोकना अतिआवश्यक है. स्वास्थ्य उपकेंद्र तक इसके इलाज एवं जांच की व्यवस्था की गयी है, लेकिन पोर्टल पर इसे नहीं अंकित कराया जा रहा है, जिसके कारण इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है या नहीं, यह पता नहीं चल पा रहा है. इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि नियमित टीकाकरण में जिले की उपलब्धि 85 प्रतिशत है, जिसे अगले दो महीने में 90 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया. बताया गया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाये गये हैं. यहां प्रत्येक दिन कम से कम 20 रोगियों की जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे, सीजिरियन ऑपरेशन आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में सिविज सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, वैशाली, डॉ राज किशोर साहु, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, वैशाली, डॉ सीताराम प्रसाद, डॉ गुड़िया, जिला मलेरिया पदाधिकारी, वैशाली, डॉ संजय दास, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, वैशाली, एसएमओ, डब्लूएचओ, एसएमसी, यूनिसेफ, निभा रानी सिन्हा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आईसीडीएस से एलएस उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें