10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: प्रधानमंत्री की सुरक्षा रहेगी कड़ी, तैनात रहेंगे आठ आइपीएस अधिकारी

Bokaro News: एसपीजी, एटीएस, आइआरबी, सीआरपीएफ, जैप के घेरे में चंदनकियारी चुनावी सभा स्थल, एडीजी, आइजी, डीआइजी, चार एसपी सहित 4000 जवानों की रहेगी नजर व आठ एएसपी, 24 डीएसपी, 900 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 1500 जमादार की भी होगी तैनाती

बोकारो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंदनकियारी विधानसभा के चंडीपुर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को लेकर एसपीजी व पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को लेकर सभा स्थल पर आठ आइपीएस स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. पहले घेरा एसपीजी का होगा. इसके बाद एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) के साथ-साथ आइआरबी, सीआरपीएफ, जैप के अलावे स्थानीय सशस्त्र बल के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभा स्थल पर एडीजी, आइजी, डीआइजी, चार एसपी सहित के पैनी नजर रहेगी. सभा स्थल की निगरानी में लगभग चार हजार जवान तैनात रहेंगे. सभा स्थल पर विशेष चौकसी बरतने के लिए आठ एएसपी, 24 डीएसपी, 900 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 1500 जमादार भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या को लेकर एसपीजी लगातार पुलिस के वरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. साथ ही साथ कई तरह की विशेष निर्देश भी दे रहे हैं.

एसपीजी ने सभा स्थल को लिया अपने नियंत्रण में

चुनावी सभा स्थल पर शनिवार को पुलिस की सभी टुकड़ियों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहुंच गयी थी. सभा स्थल को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में शनिवार को ही ले लिया था. दिनभर पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार आते-जाते रहे. साथ ही साथ सुरक्षा बल में तैनात जवानों को विशेष निर्देश भी देते रहे. सुबह से देर शाम तक सभा स्थल के आसपास गहन जांच अभियान चलाया गया. मेटल डिटेक्टर, स्कैनर, डॉग स्क्वाड सहित सभी यंत्र जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगाए गए थे. सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी सभा स्थल पर लगा दिए गए हैं. सारी रात चुनावी सभा स्थल की निगरानी पैरा मिलिट्री फोर्स के स्पेशल कमांडो के जवान करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी 3500 जवानों को भी शनिवार को चुनावी सभा स्थल पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें