16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHatshila News : नगर भ्रमण पर निकलीं गायों की महिलाओं ने उतारी आरती

- गोपाष्टमी महोत्सव पर चाकुलिया की गोशाला में हुई पूजा-अर्चना

चाकुलिया. चाकुलिया नया बाजार स्थित गौशाला और ध्यान फाउंडेशन गौशाला परिसर में शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान गोवंशों की पूजा-अर्चना की गयी. नया बाजार गौशाला कमेटी ने गोवंशों को सजाकर पूजा की. इसके बाद नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. इस दौरान रास्ते में महिलाओं ने गायों की पूजा की. उन्हें मीठा खिलायी गयी. गोपाष्टमी महोत्सव पर चाकुलिया हवाई पट्टी स्थित ध्यान फाउंडेशन की ओर से संचालित गौशाला परिसर में धूमधाम से गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया. अतिथियों ने सर्वप्रथम गौशाला में गो पूजन किया. गायों की आरती उतारी गयी. अतिथियों ने गायों को गुड़ खिलाया. इसके पश्चात अतिथियों ने तुलादान किया. अतिथियों ने तराजू पर बैठकर अपने-अपने वजन के हिसाब से गायों के लिए गुड़, भूसा एवं अन्य सामानों का दान किया. इस दौरान संताली पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गये. मौके पर संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा, आर के अग्रवाल, सुमित साह, विकाश गर्ग, सत्यनारायण देवराठी, राकेश शर्मा, बृजमोहन गड़ोरिया, विनीत रूंगटा, आलोक लोधा, अमित भारतीय आदि उपस्थित थे.

तुलसीबनी शिवराम आश्रम में गो व कन्या पूजन

चाकुलिया स्थित चालुनिया पंचायत के तुलसीबनी शिवराम आश्रम में शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान आश्रम परिसर में गौ पूजन, आरती, हरिनाम संकीर्तन व कन्या पूजन का आयोजन हुआ. कन्या पूजन के उपरांत उन्हें भोजन कराया गया. आश्रम परिसर में गौ माता की पूजा-अर्चना व आरती की गयी. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता के समाजसेवी विकास माधोगढ़िया ने मुख्य भूमिका निभायी. मौके पर पुजारी आनंद ब्रह्मचारी, अलेख मंडल, सुशेन दास, नयन दास, स्वप्न बेरा, चांद गोप, रंजन बेरा, चंचला देवी, मालती देवी, राहुल दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें