14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा झामुमो कर रहा : हेमंत

कुचाई. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के समर्थन में सीएम की सभा

खरसावां. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार सिर्फ कागज पर योजनाएं बनती थी. लेकिन हमने गांव को केंद्रित कर सरकार चलायी. गांव की समस्याएं दूर की. भाजपा को आदिवासी-मूलवासियों के दुख-दर्द से मतलब नहीं है. आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा सिर्फ झामुमो कर सकता है. श्री सोरेन शनिवार को कुचाई के बाइडीह मैदान में खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि इडी, सीबीआइ, इनकम टैक्स विभाग के सहारे भाजपा डराती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. सीएम ने कहा कि दशरथ गागराई ने 10 साल तक जनता की सेवा की है, आगे भी इन्हें मौका दें.

24 घंटे बिजली मिलेगी, बिल नहीं आयेगा

सीएम ने कहा कि हमने सर्वजन पेंशन योजना से सभी बुजुर्गों को जोड़ा. बिजली बिल माफ कर लोगों की तकलीफ दूर की. महिलाओं को सशक्त किया. दिसंबर से प्रति माह 2500 रुपये खाते में जायेंगे. हम एक -एक महिला के खाते में एक लाख रुपये भेजेंगे. सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली मिलेगी. बिल कभी नहीं आयेगा.

भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देगी जनता : गागराई

खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है. भाजपा के कुछ नेता मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखायेगी. मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कांग्रेसी नेता छोटराय किस्कू, प्रेमेंद्र मिश्रा, राज बागची, बासंती गागराई, अनूप सिंहदेव, रानी हेंब्रम, मांगीलाल महतो, मुन्ना सोय, श्वेता महतो, करम सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें