Darbhanga News: दरभंगा. छठ पर्व के बाद बाहर से आये परदेसियों की वापसी में मुश्किलें बढ़ गयी है. ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिये हवाई जहाज का किराया सातवें आसमान पर है. 10 नवंबर को दरभंगा से मुंबई का किराया 29558 पर पहुंच गया है. 11 नवंबर को एक टिकट का मूल्य 17618 एवं 12 नवंबर को एक सीट बुक करने पर यात्रियों को 19088 रुपये देने पर रहे हैं.
दिल्ली रूट पर तीन विमान, पर किराया हाई
दिल्ली रूट पर तीन सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसके बाद भी टिकट का दाम हाइ है. 10 नवंबर के लिये विमानों में एक टिकट खरीदने पर यात्रियों को 25 से 27 हजार रुपये देने पर रहे हैं. 14 नवंबर को एक टिकट के लिये 18164 रुपये लिया जा रहा है. यही स्थिति बेंगलुरू रूट का है. 10 नवंबर व 12 नवंबर को एक सीट बुक करने पर 19955 रुपये देने होंगे. 13 नवंबर को इस रूट का किराया 21274 रुपये बताया गया है. विदित हो कि आम आदमी के लिये सस्ते दर पर यात्रा के मद्देनजर उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री सेवा की शुरुआत की गयी थी.
पर्व को लेकर सात जोरी विमानों का संचालन
पर्व के मद्देनजर वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली के लिए तीन विमानों की आवाजाही हो रही है. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद मार्ग पर एक- एक फ्लाइट की सर्विस दी जा रही है. इस प्रकार रोजाना 14 जहाजों का आवागमन हो रहा है.विमानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में इजाफा
विमानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. विगत दो दिनों से यात्रियों की संख्या 1900 को पार कर गयी है. शनिवार को 14 फ्लाइट में 1960 व शुक्रवार को इतने ही विमानों में 1913 पैसेंजरों ने सफर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है