19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दार्जिलिंग में भी आयोजित होगा सरस मेला

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार दार्जिलिंग दौरे पर जा रही हैं. शनिवार को राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री 11 नवंबर की शाम को दार्जिलिंग पहुंचेंगी और वहां 14 नवंबर तक रहेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां कई सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

कोलकाता.

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार दार्जिलिंग दौरे पर जा रही हैं. शनिवार को राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री 11 नवंबर की शाम को दार्जिलिंग पहुंचेंगी और वहां 14 नवंबर तक रहेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां कई सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे में सबसे महत्वपूर्ण दिन 12 नवंबर है, क्योंकि उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) और पहाड़ी क्षेत्र के विभिन्न विकास बोर्डों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री जीटीए प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक करेंगी. साथ ही वह दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के जिला प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद वाले दिन 13 नवंबर को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग चौरस्ता पर राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री का गुरुवार को सिलीगुड़ी लौटने का कार्यक्रम है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता लौटेंगी और यहां लौटते ही राजारहाट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

13 को दार्जिलिंग चौरस्ता पर सरस मेला का उद्घाटन करेंगी सीएम

वहीं, राज्य सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अब दार्जिलिंग में भी सरस मेला का आयोजन किया जायेगा. 13 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सरस मेला का उद्घाटन करेंगी. दार्जिलिंग चौरस्ता पर यह मेला लगातार 11 दिनों तक चलेगा, जहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये हस्तशिल्पी भाग लेंगे और उत्पादों को बेचने के लिए प्रदर्शनी लगायेंगे. गौरतलब है कि राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास की ओर से साॅल्टलेक में प्रत्येक वर्ष सरस मेला का आयोजन किया जाता है. यह पहली बार है, जब दार्जिलिंग शहर में भी इसका आयोजन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सरस मेले के जरिये राज्य के हस्तशिल्पियों के काम को देश-विदेश के पर्यटकों के सामने उजागर करने का लक्ष्य रखा गया है.

15 को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगी ममता मुख्यमंत्री

ममता बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है. महानगर लौटते ही वह राजारहाट स्थित आदिवासी भवन में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. राज्य सरकार की ओर से बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 से 21 नवंबर तक सभी जिलों में बिरसा मुंडा दिवस मनाया जायेगा.

लोकसभा चुनाव बाद पहली बार दार्जिलिंग दौरे पर जा रही हैं सीएम

इस बार के लोकसभा चुनाव में भी दार्जिलिंग सीट पर तृणमूल कांग्रेस की हार हुई थी. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल में कूचबिहार सीट भाजपा से छीन ली है और पार्टी ने राज्य के अन्य क्षेत्रों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लोकसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दार्जिलिंग दौरा है. ऐसे में उनका यह दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. इस बार पहाड़ में लंबित तीन नगरपालिकाओं के चुनाव में उनकी पार्टी की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों में उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें