बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले में मादक पदार्थों की तस्करी नहीं थम रही है. जिले के आउस ग्राम थाना क्षेत्र के बागबाती इलाके में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चला कर सफेद कार की डिग्गी से करीब 94 किलोग्राम गांजा जब्त किया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कार को छोड़ कर उसका चालक मौके से फरार हो गया. गांजा समेत कार को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. यह गांजा किसने और क्यों यहां लाया था, इसकी पड़ताल में पुलिस लग गयी है. इससे पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां सफेद कार के जरिये गांजे की तस्करी होनेवाली है. उसके बाद पुलिस टीम ने नाका चेकिंग करते हुए संदिग्ध कार के चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन सामने पुलिस को देख कर कार से चालक निकला और भाग गया. उसे पुलिस तलाश रही है. कार की डिग्गी से पॉलिथीन में लिपटे पैकेट व बैग में लगभग 94 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उस कार के चालक व गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है