22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म व हत्या

आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म व हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता

आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म व हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहसिन मोल्ला है. वह तृणमूल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार को मोहसिन गोबरामारी निवासी एक महिला के साथ कैनिंग बाजार स्थित एक लॉज में पहुंचा था. उसने किराये पर कमरा लिया. थोड़ी देर उसने लॉज कर्मियों को बताया कि महिला अस्वस्थ हो गयी है. इसके बाद महिला को एक निजी चिकित्सक के चेंबर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला के मृत होने की पुष्टि की. वहां से मोहसिन फरार हो गया. उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मृत्यु के सटीक कारण का पता चल पायेगा.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि आवास योजना का लाभ दिलवाने की बात कहकर मोल्ला ने महिला को कैनिंग बुलाया था और उसी ने उसकी हत्या की. उनका यह भी कहना है कि महिला के कुछ गहने, घर की दलील व करीब 50 हजार रुपये भी गायब हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी नरेंद्रपुर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने पीड़िता को नहीं बुलाया था. वह खुद उसके पति के साथ गयी थी. उसने यह भी कहा कि उसके पति और मृतका के बीच कुछ वर्षों से अवैध संबंध थे. उसने कहा कि पति पर दोष साबित होने पर उसे सजा मिले, लेकिन आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देने का आरोप संभवत: सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें