Winter Dandruff Remedies: सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. ठंड में स्कैल्प ड्राई हो जाती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय को अपना कर आप अपने स्कैल्प पर जमे डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर सकते हैं. लेकिन एक महत्वपूर्ण बात जो बहुत ही सिंपल है. इसे करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा. ठंड में अधिकतर लोग पानी पीना कम कर देते हैं और यह डिहाइड्रेशन का कारण होता है. अगर आप बहुत ज्यादा पानी पिए तो आपका स्कैल्प हाइड्रेट रहेगा और आपको डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी अब आइए जानते हैं कौन से घरेलू नुस्खे अपनाकर डैंड्रफ को दूर किया जाए.
नारियल तेल और नींबू का रस है असरदार
नारियल तेल बालों को पोषण देता है, और नींबू का रस डैंड्रफ के बैक्टीरिया को को जड़ खत्म करता है. अपने बालों के हिसाब से नारियल तेल लें. इसको हल्का गर्म करें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर शैम्पू से धो लें. सप्ताह में दो बार इस उपाय को करने से आपकी रूसी की समस्या दूर हो जाएगी.
मेंहदी और दही का पेस्ट है कमाल
की मेहंदी और दही का पेस्ट बहुत ही कमल का है इससे अगर आप अपने बालों पर लगाते हैं तो डैंड्रफतो पूरी तरह खत्म होगा हीसाथ ही आपके बालों में एक अलग सी साइन आएगी. इसके लिए आपको आधा कप दही में थोड़ी सी मेंहदी मिलाकर पेस्ट बनाना हैं. इसे स्कैल्प और बालों में लगाकर कम से कम आधे घंटे रखना है और फिर बाल धोना है.
टी ट्री ऑयल और नारियल तेल के मिश्रणको आजमाएं
नारियल तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं और स्कैल्प पर थोड़ी देर मालिश करें. टी ट्री ऑयल के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को दूर करने में मददगार होते हैं. यह डैंड्रफ को दूर करता है. बालों को भी मजबूत बनाता है.
अंडे और दही का मास्क करे ट्राई
अंडे और दही का मास्क बालों को पोषण देने के साथ डैंड्रफ का भी खात्मा करेगा. एक अंडे और दो चम्मच दही को मिलाएं और अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें. इससे आपके बाल मुलायम बनेंगे और डैंड्रफ को जड़ से समाप्त हो जाएगा है.
ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Also Read: Diwali skin care: इस दिवाली आपके चेहरे की चमक और घरेलू नुस्खों के राज, लोगों को करेंगे हैरान
ठंडी में डैंड्रफ से बचने के लिए कौन से घरेलू उपाय अनाए?
ठंडी में डैंड्रफ से बचने के लिए नारियल तेल, नींबू का रस, मेहंदी और दही जैसे घरेलू उपाय प्रभावी होते हैं. इनसे स्कैल्प की नमी बनी रहती है और रूसी की समस्या दूर होती है.
सर्दियों में डैंड्रफ को कैसे दूर किया जा सकता है?
सर्दियों में डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप नारियल तेल और नींबू का मिश्रण, मेथी पेस्ट, या अलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक उपाय अपना सकते हैं. ये स्कैल्प को हाइड्रेट रखते हैं उसके साथ ही खूब पानी पिएं. इससेससे डेंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी.