11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: 13 नवंबर को वोट देकर दिखायें अमिट स्याही, इन सुविधाओं का फ्री में ले सकेंगे लाभ

Jharkhand Election 2024: रांची समेत 43 सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर को है. मतदान में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत लोग फ्री में पार्क, सिटी बस और पार्किंग स्थल का लाभ ले सकते हैं.

Jharkhand Election 2024, रांची : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इस दिन राजधानी रांची के लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, इसे लेकर रांची नगर निगम द्वारा कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशासक संदीप सिंह ने अनूठी पहल की है. इसके तहत 13 नवंबर को मतदान करने वाले लोग अपनी अंगुली की स्याही को दिखाकर उस दिन नि:शुल्क पार्क में भ्रमण कर सकते हैं. वहीं शहर के पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क करने पर उनसे किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जायेगा.

सिटी बस सेवा भी रहेगी निशुल्क

मतदान कर अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर इस दिन शहर में संचालित किसी भी सिटी बस में किराया नहीं लिया जायेगा. लोग एक-जगह से दूसरे जगह पर निशुल्क सफर कर सकते हैं.

मतदान केंद्रों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासक संदीप सिंह ने शहर के सभी मतदान केंद्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सुपरवाइजरों से कहा है कि सभी मतदान केंद्रों व उसके आसपास जमा कचरे के ढेर का उठाव करायें. साथ ही वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायें. उन्होंने मतदान केंद्रों के पहुंच पथों पर भी विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

Also Read: हेमंत सोरेन के पीएस समेत झामुमो नेता के ठिकानों पर छापे, करीबी के घर से मिले 24 लाख रुपये

मतदान कर्मी कल तक पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान जारी है. पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए फॉर्म 12-डी में आवेदन करने वाले अब्सेंटी वोटर्स, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता और मतदान कार्य में लगे कर्मियों द्वारा मतदान किया जा रहा है. मतदान कार्य में लगे कर्मी 11 नवंबर तक वोट कर सकते हैं.

यहां पर है सेंटर

रांची जिला में मतदान कार्य में लगे जिन कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन दिया गया था, उनके लिए कांके स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाये गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करने की सुविधा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने मतदान कार्य में लगे जिला के कर्मियों से अपना वोट अवश्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें. इसके बाद चुनाव कार्य में अपना योगदान दें.

Also Read: Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा की हुंकार, घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाएं, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें