19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wakf land Dispute: वक्फ भूमि विवाद में कर्नाटक सरकार ने किसानों को दी राहत

Wakf land Dispute: कटारिया ने यह भी कहा कि जो अधिकारी इन निर्देशों के बावजूद नोटिस भेजेंगे, उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Wakf land Dispute: कर्नाटक सरकार ने उन अधिकारियों को चेतावनी दी है जो भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड में बदलाव करने और वक्फ कानून के तहत किसानों को जमीन खाली करने का नोटिस भेज रहे थे. राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, राजेंद्र कुमार कटारिया ने एक पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय आयुक्तों और उपायुक्तों को सूचित किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने हाल ही में भूमि स्वामित्व के संबंध में कुछ शिकायतों के बाद एक बैठक की थी.

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी सरकारी कार्यालय या प्राधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए भूमि स्वामित्व परिवर्तन संबंधी निर्देशों को वापस लिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि उन जमीनों पर खेती करने वाले किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री के आदेशानुसार, 7 नवंबर को भेजे गए नोटिस भी वापस ले लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में सियासी संघर्ष तेज, ढाका में आज शेख हसीना समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

कटारिया ने यह भी कहा कि जो अधिकारी इन निर्देशों के बावजूद नोटिस भेजेंगे, उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. यह आदेश कर्नाटक में 13 नवंबर को होने वाले तीन विधानसभा उपचुनावों से पहले जारी किया गया है.

इससे पहले विजयपुरा के किसानों ने आरोप लगाया था कि उन्हें जमीन खाली करने का नोटिस मिला था क्योंकि वक्फ बोर्ड ने उन पर अपना दावा जताया था. इसके बाद अन्य हिस्सों से भी ऐसी शिकायतें आईं. भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया था कि वक्फ मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने अधिकारियों को वक्फ बोर्ड के पक्ष में जमीन पंजीकरण का निर्देश दिया था, जिससे भ्रम की स्थिति बनी थी.

इसे भी पढ़ें: 12 साल पुरानी कार को श्रद्धांजलि, धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें