19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur: रात में हुई सगाई, सुबह उठी युवक की अर्थी

Kaimur: जिले में एक युवक की शनिवार रात सगाई हुई और रविवार सुबह उसकी करेंट लगने से मौत हो गयी.

Kaimur: कहा जाता है कि होनी या अनहोनी बोल कर नहीं आती, यह चुपके से आती है और घटना घट जाती है. कुछ ऐसी ही हृदय विदारक घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव में घटी है, जहां एक युवक की शनिवार रात सगाई यानी छेका हुआ और अगले दिन रविवार सुबह उसकी करेंट लगने से मौत हो गयी. मृत युवक सिरबिट गांव निवासी निवास राम का 18 वर्षीय बेटा सर्वजीत कुमार बताया जाता है.

करंट लगने से हुई युवक की मौत

घटना के संबंध में पता चला है कि युवक सर्वजीत रविवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था, इसी दौरान गांव के बाहर लगे ट्रांसफाॅर्मर से निकले विद्युत प्रवाहित करेंट के चपेट में आ गया. वहां देर सुबह जब लोग गये, तो देखा गया कि युवक औंधे मुंह गड्ढे में गिरा हुआ है और उसकी बगल में ही नंगी तार पड़ी है. लोगों द्वारा तत्काल ही बिजली कटवाने के बाद युवक को गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो गयी. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

45
Kaimur: रात में हुई सगाई, सुबह उठी युवक की अर्थी 2

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चैनपुर थाने के पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लड़की का छेका करने जाने वाले थे परिजन  

परिजनों के अनुसार, शनिवार को युवक की सगाई होने के बाद परिजनों को आज लड़की का छेका करने अमांव गांव जाना था. इसको लेकर शनिवार रात में ही घरवालों की सारी तैयारी हो चुकी थी. शनिवार की शाम पूरे घर में हंसी-खुशी का माहौल था. पुत्र के छेका पर जहां माता पिता सहित पूरा परिवार खुश था, तो वहीं सर्वजीत की तीन बहनें व चार भाई भी काफी खुश थे. छेका का कार्य रीति रिवाज के साथ संपन्न होने के बाद सुबह लड़की का छेका करने का कार्यक्रम तय हुआ था. सुबह सभी लोगों को लड़की के छेका के लिए कार्यक्रम में जाना था, इसको लेकर सुबह से ही सभी तैयारी में लगे थे, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. लड़की का छेका करने जाने से पहले ही युवक की अर्थी उठ गयी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: इस स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए चल रही 65 स्पेशल ट्रेनें, जरूतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें