Bihar Weather: दिवाली और छठ महापर्व ख़त्म होने के बाद भी ठंड नहीं पड़ रही है. सुबह के समय थोड़ी ठंड का अहसास होता है लेकिन दिन में लोग गर्मी से काफी परेशान हो रहे हैं. छठ पूजा के पारण के दिन या उसके एक सप्ताह के भीतर आमतौर पर गेंहू की बुआई शुरू हो जाती है लेकिन इसबार ठंड की कमी के कारण किसान चिंतित हैं. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पांच साल के बाद एक माह देर से ठंड आने की संभावना है. पहले मौसम विभाग ने बताया था कि 8 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 13 नवंबर के आसपास हवा की दिशा में बदलाव होने की उम्मीद है. इससे पारे में गिरावट के आसार बन सकते हैं. हालांकि अगले 48 घंटे तक अभी रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक बने रहने का पूर्वानुमान है. पुरवैया चल रही है और उसकी गति भी बेहद धीमी है. नमी अधिक है. इसलिए सुबह के समय धुंध छायी रह रही है. रात में तापमान अधिक रह रहा है. आइएमडी के अनुसार राज्य में तकरीबन सभी जगह पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक तक चल रहा है. दिन का तापमान भी सामान्य या सामान्य से अधिक चल रहा है.
क्यों नहीं आ रही ठंड
आइएमडी के अनुसार ला नीना के असर से इस साल देश में अधिक सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. हालांकि इसका असर बिहार में अभी बिल्कुल नहीं दिख रहा है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवा भी नहीं चल रही है. पहाड़ों में बर्फ बारी भी नहीं हो रही. पछुआ भी नहीं चल रही. जिस वजह से ठंड नहीं आ रही.
मौसम विभाग ने बताया कि ला नीना के भारत में नवंबर-दिसंबर में इसके सक्रिय होने के आसार हैं. इसकी सक्रियता से दिसंबर से फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ला नीना के कारण समुद्री सतह का तापमान बेहद कम हो जाने से वैश्विक स्तर पर पारा औसत से कम हो जाता है. इसके प्रभाव से भारत में इस दौरान अत्यधिक ठंड पड़ती है.
इसे भी पढ़ें: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश