22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj में डेंगू हो रहा बेकाबू, रोज मिल रहे इतने नये मरीज

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज जिले में डेंगू काफी तेजी से फैल रहा है. यहां के सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.

Gopalganj: मलेरिया, टायफायड के बाद अब डेंगू का भी हमला तेज हो गया है. डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शहर के प्राइवेट अस्पतालों और चिकित्सकों के ओपीडी में प्रतिदिन चिकनगुनिया और डेंगू के 50 से अधिक मामले आ रहे हैं. सामान्य बुखार के भी एक हजार से अधिक मरीज हैं. सदर अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या रोजाना ओपीडी में 200 से ऊपर पहुंच गयी है. शहर में रविवार को प्राइवेट अस्पतालों में आठ नये मरीज पाये गये, जिनमें डेंगू के लक्षण मिले.

इस वजह से केस में बढ़ोतरी

गोपालगंज जिले में सबसे भयावह स्थिति भोरे क्षेत्र में है. यहां रोज आठ से 10 मरीज डेंगू के मिल रहे हैं. घोरठा के रमाकांत सिंह, भोरे के संदीप कुमार, पांडेय खजुराहां के राजकिशोरी देवी, लच्छिचक केवली देवी समेत कई मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. दिन में गर्मी और रात में ठंडक के कारण बुखार के मरीज बढ़े हैं. मौसम में बदलाव के बीच मच्छरों के कारण भी चिकनगुनिया और डेंगू के केस बढ़ गये हैं.

चिकनगुनिया और डेंगू के रोज आ रहे मरीज

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशिरंजन प्रसाद ने बताया कि टॉयफायड, मलेरिया के अलावा चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है. इसका असर पर भी स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. इसलिए ऐसे मरीजों को बचाव के लिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें