24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Internship Scheme में बिहार के 2820 युवाओं को मिलेगा मौका, जानें किस जिला के कितने युवक होंगे लाभांवित

PM Internship Scheme: बिहार के 2820 युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत मौका मिलने वाला है. आइये जानते हैं राज्य के किस जिले से कितने युवक इससे लाभांवित होंगे.

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अगले 5 सालों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करवाई जायेगी. केंद्र सरकार ने सभी 500 भागीदार कंपनियों की पहचान कर ली है और उन्हें कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा इसके लिये विकसित की गयी विशेष वेब पोर्टल पर भी जारी कर दिया गया है.फिलहाल इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार के 2820 युवाओं को मौका मिलेगा.इसके लिये कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने राज्य सरकार का पत्र लिख कर सहयोग मांगा है.वहीं,राज्य में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये एक नोडल अधिकारी भी नामित करने का आग्रह किया है.

जिला कुल इंटर्नशिप

पटना 984
मुजफ्फरपुर 240
औरंगाबाद 188
भागलपुर 179
बेगूसराय 105
गया 103

अन्य जिलों का हाल

अरवल में 12,बांका में 21,भोजपुर में 35,बक्सर में 63,दरभंगा में 44,गोपालगंज में 70,जमुई में 12,जहानाबाद में 9,कैमूर में 32,कटिहार में 17,खगड़ियों में 12,किशनगंज में 16,लखीसराय में 30,मधेुपरा में 17,मधुबनी में 15,मुंगेर में 49,नालंदा में 26,नवादा में 16,पश्चिम चंपारण में 59,पूर्वी चंपारण में 20,पूर्णिया में 65, रोहतास में 46,सहरसा में 24,समस्तीपुर में 74,सारण में 96,शेखपुरा में 8,सीतामढ़ी में 29,सीवान में 53,सुपौल में 14 और वैशाली में 12 युवाओं को मौका मिलेगा.

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (What is PM Internship Scheme)

यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक व्यावसायिक वातावरण से परिचित होने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उन्हें कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है.इसे दो विशिष्ट लक्ष्यों के साथ शुरू की गई – युवाओं को नौकरी पर प्रशिक्षण प्रदान करना और साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्टाइपेंड के माध्यम से एक बुनियादी वित्तीय राहत दिलाने में मदद करना है.

इंटर्नशिप योजना के लिए तीन प्रमुख पात्रता

21 से 24 आयु वर्ग के मैट्रिक,इंटरमीडिएट,ग्रेजुएशन और आइटीआइ पास युवाओं के लिये यह योजना है.हालांकि, आइआइटी, आइआइएम जैसे संस्थानों से डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए पात्र नहीं होंगे.इसके अलावा,एमबीबीएस , बीडीएस और एमबीए के अलावा अन्य हायर एजुकेशन डिग्री धारक इस इंर्टनशिप के लिए पात्र नहीं होंगे.

इंटर्न को क्या मिलेगा फायदा

इंटर्नशिप जॉब तलाशने वालों और नियोक्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद हैं.इंटर्न को सरकार की ओर से 4,500 रुपये और कंपनी की ओर से 500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी.इसके अलावा, सरकार की ओर से उन्हें एकमुश्त 6,000 रुपये की अनुदान राशि भी दी जाएगी.इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा. इंटर्नशिप करने के लिए pminternship.mca.gov.in पर करें आवेदन करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें